
बीकानेर: 18 वर्षीय युवक का नग्न कर वीडियो बनाने का आरोप, मारपीट कर की छीनाझपटी






बीकानेर: 18 वर्षीय युवक का नग्न कर वीडियो बनाने का आरोप, मारपीट कर की छीनाझपटी
बीकानेर। 18 वर्षीय युवक का फोन करके बुलाने और फिर नग्न कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थानें में 18 वर्षीय युवक ने देवीलाल,तोलाराम,विकास,सुभाष,गणेशाराम,भवानी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भामटसर में 23 अप्रैल की बतायी गयी है। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाए है कि आरोपियों ने उसे फोन करके कॉलेज के पास बुलाया। जहां पर उसके कपड़े उतारकर मारपीट की और नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरेपियों ने उसके गले में पहनी चांदी की चैन छीन ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


