
मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला, पहले से सिविल न्यायालय में चल रहा विवाद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, गंगाशहर में मनीष पैलेस के पास रहने वाली महिला ने दुलीचंद पुत्र माणकलाल, मनीष पुत्र दुलीचंद, मयूर खान, शोयब खान, मदन विश्रोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मनीष पैलेस के पास 24 मई से 25 मई के बीच को होना बताया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसका आरोपियों के साथ सिविल न्यायालय में विवाद चल रहा है। आरोपी उसके घर पर आए और परिवार के साथ मारपीट की और धमकियां दी। इस दौरान आरोपियों ने उसके घर का सामान बाहर फेंक दिया और उसके दोहिती के साथ छेड़छाड़ की। परिवादिया ने बताया कि आरोपी उसके घर का सामान भी जबरदस्ती ले गए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


