[t4b-ticker]

बीकानेर: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट, महिला की लज्जा भंग का आरोप

बीकानेर: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट, महिला की लज्जा भंग का आरोप

बीकानेर। नशा करने के लिए पैसे मांगने और पैसे नहीं देने पर मारपीट कर महिला की लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बज्जू निवासी 25 वर्षीय युवक जगदीश सिंह ने बजरंग विश्नोई व संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना बंगलानगर क्षेत्र की बताई जा रही है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे नशा करने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की और उसके गहने छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp