
पवन खेड़ा की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पहुंची असम पुलिस, मामले का नहीं किया खुलासा



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ असम के दिमा हसाओ जिले के हाफलोंग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद असम पुलिस की एक टीम पवन खेड़ा को हिरासत में लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। असम पुलिस के आईजीपी प्रशांत कुमार भुयन ने यह जानकारी दी। इससे पहले पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोककर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि असम पुलिस के अनुरोध पर पवन खेड़ा को हिरासत में लिया गया है।
पवन खेड़ा कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने के लिए अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस द्वारा पवन खेड़ा को हिरासत में लिए जाने के बाद अन्य कांग्रेस नेता उनके समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए थे। इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर खूब हंगामा हुआ और पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बहस हुई।

