Gold Silver

अचानक सरकारी बंगले में बने गार्ड रूम की छत गिरने से एएसपी के गनमैन और ड्राइवर घायल हुए दोनों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

हनुमानगढ ।एएसपी के सरकारी बंगले में बने गार्ड रूम की छत गिरने से घायल हुए गनमैन और ड्राइवर मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -सरकारी बंगले में बने गार्ड रूम की छत अचानक गिरने से एएसपी के गनमैन और ड्राइवर मलबे के नीचे दब गए। पुलिस के जवानों ने मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला और घायल स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा शनिवार को हनुमानगढ़ एएसपी के सरकारी आवास में हुआ।सरकारी बंगले में बने गार्ड रूम की छत अचानक गिरने से एएसपी के गनमैन और ड्राइवर मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए।सरकारी बंगले में बने गार्ड रूम की छत अचानक गिरने से एएसपी के गनमैन और ड्राइवर मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए।एएसपी जस्साराम बॉस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। मैं ऑफिस से आकर खाना खा रहा था। सरकारी बंगले में बने गार्ड रूम में गनमैन जेपी मीणा और ड्राइवर संजीव पारीक आराम कर रहे थे। तभी अचानक गार्ड रूम की छत भरभराकर गिर गई। छत गिरने की वजह से गार्ड और गनमैन नीचे दब गए। दोनों को तुरंत रेस्क्यू करके जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है और स्थिति खतरे से बाहर है।एएसपी के बंगले में इस प्रकार लकड़ी लगाकर उस पर ईंट रखकर गार्ड रूम बनाया हुआ था।एएसपी ने कहा कि गार्ड रूम काफी पुराना था। उसकी छत लकड़ी लगाकर उस पर ईंट रखकर बनाई हुई थी। इन दिनों लगातार हुई बारिश से छत में सीलन और लकड़ियां कमजोर होने से छत गिरी होगी। हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, एएसपी के ड्राइवर संजीव पारीक ने बताया कि मैं और गनमैन खाना खाकर लेटे ही थे कि अचानक छत ऊपर गिर गई। पहले छत ऐसी स्थिति में नहीं थी कि गिर सकती हो। फिलहाल घायल दोनों पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।गार्ड रूम की छत गिरने से घायल हुए गनमैन जेपी मीणा और ड्राइवर संजीव पारीक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं, गार्ड रूम के जर्जर होने के सवाल पर एएसपी जस्साराम बॉस ने बताया कि कई सरकारी बिल्डिंगों में बने मकान बहुत पुराने और जर्जर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों को चिन्हित कर उनके रिनोवेशन करवाने के प्रयास शुरू करेंगे।

Join Whatsapp 26