अस्पताल में आग से मची अफरा- तफरी

अस्पताल में आग से मची अफरा- तफरी

बीकानेर। पीबीएम से संबद्ध आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के एक वार्ड में बुधवार रात आग लग गई। इससे एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी घटना नहीं हुई।कैंसर अस्पताल के 108 नंबर वार्ड में रात करीब नौ बजे आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से एमबीसी में लगना बताया जा रहा है। आग लगने पर वार्ड में भर्ती मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझा दी। आग से वार्ड में धुआं फैल गया। हादसे की सूचना मिलने पर पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचएस कुमार, डॉ. नीति शर्मा सहित चिकित्सा अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पहुंचे।

सभी ने ली राहत की सांस
आग बिजली के स्विच बोर्ड की एमबीसी में आग लगी थी, जिस पर शीघ्र काबू पा लिया गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली। बाद में वार्ड 108 के सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |