
ASP सिटी अमित कुमार ने की अपील, कहा बड़े नोट लेते वक्त सावधानी बरते , अच्छे से जाँच परख ले






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ने के दो महीने के भीतर ही एक युवक से 29 हजार 600 रुपए के नकली नोट और बरामद किए गए हैं।
ASP सिटी अमित कुमार बुडानिया ने प्रेस काँफ़्रेस की । उन्होंने कहा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ।उन्होंने कहा की मेलों ,भीड़भाड़ वाले इलाक़े और छोटी थडियों पर बड़े नोट चलाते है । ASP सिटी अमित कुमार ने अपील की है और कहा बड़े नोट लेते वक्त सावधानी बरते , अच्छे से जाँच परख ले।


