
जैन पब्लिक स्कूल की अस्मि जैन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज






बीकानेर. श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की कक्षा नवीं की छात्रा अस्मि जैन ने टेबिल टेनिस बॉल को रैकेट पर लगातार उछाल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया। शाला प्राचार्य सीमा जैन ने बताया कि हमारी शाला की कक्षा नवीं की टेबिल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी छात्रा अस्मि जैन ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एक मिनट में टेबिल टेनिस की बॉल को रैकेट पर 222 बार लगातार उछाल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। अस्मि जैन की इस उपलब्धि पर शाला प्रशासन ने छात्रा को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि यह उपलब्धि हम सब के लिए गौरव की बात है।


