युवती को पति के पास भेजने के बदले मांगी अस्मत, वकील के खिलाफ मामला दर्ज

युवती को पति के पास भेजने के बदले मांगी अस्मत, वकील के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू में एक युवती ने वकील के खिलाफ अस्मत मांगने और जबरन शादी कराने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला पुलिस थाने ने आरोपी वकील के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला वकील से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है।

पीड़ित युवती ने महिला पुलिस थाने में दिए गए अपने बयानों में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट है। इरफान को वह 12वीं क्लास से जानती है। दोनों की जातियां अलग-अलग होने से शादी नहीं हो रही थी। इसलिए 9 जनवरी को वह शादी करने के लिए लिए अपनी मर्जी से इरफान के साथ मुंबई चली गई थी। जहां इरफान ने उसके लिए धर्म परिवर्तन कर लिया। 10 जनवरी को दोनों ने आपस में शादी भी कर ली। दोनों करीब 5-6 दिन मुम्बई में ही रहे।

महिला वकील की सलाह पर चूरू आए
दोनों ने शादी करने के बाद एक महिला वकील से सलाह ली। इस पर महिला वकील ने कहा कि आप दोनों शादी करके पति-पत्नी बन चुके हैं। आप चुरु पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। वहां अपने बयान रिकॉर्ड कराकर आप दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।

महिला पुलिसकर्मी ने वकील के घर भेजा
युवती अपने पति इरफान के साथ जब पुलिस के सामने पेश हुई तो चूरू पुलिस ने शादी के ऑरिजनल सर्टिफिकेट की मांग दोनों के सामने रखी। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि जब तक मैरिज सर्टिफिकेट नहीं आएगा लड़की को नारी निकेतन में रहना होगा। लेकिन एक महिला पुलिसकर्मी ने युवती को एक रात के लिए राजलदेसर के वकील रामकिशन के घर रहने की सलाह दी।साथ ही कहा कि वह मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवा देगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |