यूएस, जापान से कोरिया तक सब लाल, एशियाई मार्केट धड़ाम… किस करवट बैठेगा भारतीय बाजार?

यूएस, जापान से कोरिया तक सब लाल, एशियाई मार्केट धड़ाम… किस करवट बैठेगा भारतीय बाजार?

यूएस, जापान से कोरिया तक सब लाल, एशियाई मार्केट धड़ाम… किस करवट बैठेगा भारतीय बाजार?

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कारोबारी दिन तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स की चाल दिनभर बदली-बदली नजर आई. शुरुआती कारोबार में जहां ये भरभराकर टूटे, तो वहीं अचानक ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. अंत में Sensex-Nifty मामूली बढ़त लेकर बंद हुए. मंगलवार की बात करें, तो विदेशों से भारतीय बाजार के लिए खराब सिग्नल मिल रहे हैं. जहां गिफ्ट निफ्टी रेड जोन में है, तो वहीं जापान से लेकर साउथ कोरिया तक के बाजार लाल-लाल नजर आ रहे हैं. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के लिए विदेशों से रेड सिग्नल आ रहे हैं. दरअसल, बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली. Dow Future 53 अंक फिसलकर47,261.90 पर क्लोज हुआ, तो वहीं Dow Jones में 226 अंकों की तगड़ी गिरावट आई और ये 47,357 पर आ गया. S&P इंडेक्स की बात करें, तो ये भी 30 अंक फिसलकर 6,865 पर क्लोज हुआ था.

बात एशियाई बाजारों में मंगलवार को शुरू हुए कारोबार की करें, तो यहां भी सब लाल-लाल है. जापान का Nikkei 50.20 अंक टूटकर 52,361.14 पर ट्रेड कर रहा है, तो वहीं साउथ कोरिया का Kospi 68.56 अंक की गिरावट लेकर 4,153 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा CAC (12 अंक), FTSE100 (16 अंक) टूटा है. Gift Nifty की शुरुआत भी खराब रही है और ये 23.50 पॉइंट फिसलकर 25,876.50 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.56%, तो Kosdaq 0.24% फिसलकर बंद हुआ था.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |