
लाठीचार्ज के मामले में एएसआई लाइन हाजिर, दो हवलदार सस्पेंड





लाठीचार्ज के मामले में एएसआई लाइन हाजिर, दो हवलदार सस्पेंड
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे में डीएपी खाद के टोकन लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर हुए लाठीचार्ज मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में एएसआई चेतराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि हवलदार सुमेरसिंह और सत्यवान को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह घटना शुक्रवार सुबह कृषि विश्राम गृह में डीएपी खाद के टोकन वितरण के दौरान हुई। गुरुवार रात से ही सैकड़ों किसान, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े थे। सुबह करीब 11:30 बजे टोकन वितरण के समय भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और कुछ लोग दीवार कूदकर अंदर घुस गए, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया।
किसानों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के उन पर लाठियां बरसाईं, जिससे भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई किसानों को चोटें आईं और उनका सामान भी वहीं छूट गया। महिला और पुरुष किसानों ने इस पुलिस कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने लाठीचार्ज को निंदनीय बताते हुए खाद वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान आंदोलन करेंगे।
एसपी हरी शंकर ने बताया कि लाठीचार्ज का कोई आधिकारिक आदेश नहीं था। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की गई और प्रारंभिक तौर पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। एएसआई चेतराम को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि हवलदार सुमेरसिंह और सत्यवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

