
एएसआई लाइन हाजिर:तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना समाप्त






सांडवा थाना क्षेत्र में जोगलसर-लालगढ़ सड़क पर सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला था। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार दिनभर धरना-प्रदर्शन किया गया। तीन दिन में हत्यारे की गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। मामले में सांडवा थाने के एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से ही परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। शाम पांच बजे तक चले धरने में काफी उतार चढ़ाव आया। एएसपी जगदीश बोहरा, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, आरएलबी प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा व कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष विधाधर बेनीवाल ने बैठक की।
तीन दिन में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार को सुरक्षा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतक के भाई को हथियार लाइसेंस के लिए एसडीएम से आवेदन करने सहित आदि मांगों पर देर शाम सहमति बनी। वार्ता के दौरान मृतक के परिजनों ने एएसपी जगदीश बोहरा को बताया कि सांडवा पुलिस थाने के एएसआई भरत सिंह ने हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देकर प्रभावित करना चाहा है। यह बात सामने आने पर एएसआई भरतसिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया।
जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बुधवार सुबह शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि नागौर के जायल निवासी उपमाराम मेघवाल का शव सोमवार को जोगलसर-लालगढ़ रोड पर मिला था। मृतक के भाई सुखाराम ने किशन सिंह सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।


