
एएसआई व कांस्टेबल की मेहनत लाई रंग, जयपुर में गुम हुआ बैग मालिक को लौटाया






खुलासा न्यूज बीकानेर। यातायात शाखा बीकानेर के राजेश कुमार एएसआई एवं सुरेश कुमार कांस्टेबल द्वारा जयपुर में गुम हुआ बैग मालिक को वापस लौटाया। दरअसल, 30 दिसंबर 2022 की करीब सुबह आठ बजे सिंधी कैंप जयपुर बस स्टैंड के पास एक ब्रिफकेस बैग लावारिस हालत में जयपुर निवासी को मिला। जिसने उसे खोलकर देखा तो उसमें एफडी के कागजात, दवाइयां, सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान था। बैग में रखे एफडी के कागजात के अनुसार बैग के मालिक का नाम व बीकानेर का पता लिखा हुआ था। बैग में मिले कागजता के आधार पर यातायात शाखा के सुरेश कानिस्टेबल के रिश्तेदार द्वारा उक्त बैग के सम्बन्ध में सुरेश कानिस्टेबल यातायात पुलिस बीकानेर से सम्पर्क कर बैग को बीकानेर तक पहुंचाया।
बीकानेर में बैग प्राप्त कर राजेश कुमार एएसआई व सुरेश कुमार कांस्टेबल के अथक प्रयास से बैग मालिक मालचन्द निवासी जवाहर नगर बीकानेर की पहचान की गई। बैग के मालिक की पहचान होने पर उससे बैग गुम होने के संबंध में जानकारी ली गई। जिस हिसाब से उसने जानकारी दी उसके अनुसार जो बैग में सामान था उनके बताए अनुसार वह सही था। एक बैग जिसमें उसके जरूरी कागजात एसबीआई बैंक की 2,70,000 रूपये की एफडी दवाइयां एवं सोने चांदी के आभूषण भी थे। यातायात पुलिस की पहल पर बैग के मालिक का पता करके यातायात शाखा बीकानेर में मालचंद सोनी निवासी जवाहर नगर बीकानेर को सही सलामत सुपुर्द किया गया। बैग मालिक मालचंद द्वारा जयपुर में अपने गुम हुए बैग को सही सलामत प्राप्त कर यातायात पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।


