
अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, CSK की टीम का थे हिस्सा,अन्य लीग खेलते रहेंगे





अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, CSK की टीम का थे हिस्सा,अन्य लीग खेलते रहेंगे
खुलासा न्यूज़। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा की। वह पिछले सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अश्विन को सीएसके ने नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पिछले कुछ समय से इस बात की हलचल थी, कि सीएसके की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। इस बात को लेकर अश्विन ने सीएसके फ्रेंचाइजी से स्पष्टिकरण भी मांगा था। इस बात से साफ था कि अश्विन और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि अश्विन का सीएसके के साथ मोह भंग हो गया है। अश्विन ने इसी फ्रेंचाइजी से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और इसी फ्रेंचाइजी में रहते आईपीएल करियर का अंत किया।
चेन्नई के रहने वाले अश्विन 2009 से 2015 तक इसी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस साल आईपीएल में नौ मैच खेलकर सात ही विकेट लिए। सीएसके के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा नहीं रहा था। चेन्नई चार जीत और 10 हार के बाद 10वें स्थान पर रही थी। इसके अलावा अश्विन के डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बयान पर भी खूब बवाल हुआ था। इसके बाद अश्विन को अपने बयान को लेकर सफाई भी देनी पड़ी थी।
इसी तरह का कुछ उन्होंने पिछले साल दिसंबर में किया था, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने मौजूदा ट्वीट में अन्य लीग्स खेलते रहने की बात कही है। यानी वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग समेत अन्य लीग में हिस्सा लेते दिखाई पड़ सकते हैं।
अश्विन ने ट्वीट में लिखा, ‘आज एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी। कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेल के नए अनुभवों का मेरा सफर आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए। सबसे अहम तौर पर मैं आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले समय का पूरा आनंद लेने और उसका सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए उत्साहित हूं।’

