
अशोक गहलोत बोले सीएम तो मै ही बनूंगा





जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसको लेकर सियासत का पारा गर्म है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर चौथी बार अपने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक कर सियासत में राजनीतिक पारा चढ़ा रखा हैं। इसको लेकर गहलोत का फिर एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि ‘मैंने काम किया है और लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है। मेरे लिए वोट कर रहे हैं तो मैं क्यों वह जगह खत्म करूंगा। यानी इस बयान के माध्यम से गहलोत ने चौथी बार फिर मुख्यमंत्री बनने की साफ मंशा जाहिर कर दी है। गहलोत ने इससे पहले भी बयान दिया था कि ‘मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ेगा और लगता है मुझे ये छोड़ेगा भी नहीं। गहलोत के इस बयान के बाद एक सियासी पारा फिर से चढ़ गया है।
मुख्यमंत्री का संकेत, मैं अपना पद क्यों छोड़ू?
विधानसभा नजदीक होने के साथ गहलोत के इस बयान ने कांग्रेस की सियासत में फिर हलचल पैदा कर दी है। इस दौरान गहलोत ने एक निजी चैनल से इंटरव्यू के दौरान साफ संकेत दिए हैं कि वह चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘मैं पार्टी के लिए जगह खत्म नहीं कर सकता। यदि मैंने काम अच्छा किया है और लोग मानते हैं कि मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है। लोग मुझे वोट कर रहे हैं तो मैं अपनी जगह क्यों खत्म करूंगा। मैंने जो भी बोला है, सोच समझकर कहा है। मुख्यमंत्री पद मुझे नहीं छोड़ेगा और लगता है छोडऩा भी नहीं चाहेगा।


