अशोक गहलोत बोले- वसुंधरा जी और उनके बेटे के बारे में बहुत चिंतित हूं

अशोक गहलोत बोले- वसुंधरा जी और उनके बेटे के बारे में बहुत चिंतित हूं

जयपुर। अभी-अभी प्रदेश के मुख्या अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट प्रतिक्रिया जारी करते हुए वसुंधरा-दुष्यंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। अपने ट्वीट सन्देश में सीएम गहलोत ने लिखा, वसुंधरा जी और उनके बेटे सांसद दुष्यंत जी के बारे में बहुत चिंतित हैं, जिन्होंने कलाकार कनिका कपूर के साथ रात्रि भोज में भाग लिया, जो कोरोना पॉजि़टिव पाई गई हैं। जैसा कि वसुंधरा जी ने बताया है कि वे आइसोलेशन में हैं और सावधानी बरत रही हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह उस समय कोरोना वायरस संक्रमण के दायरे में आ गए जब दोनों मां-पुत्र के उस पार्टी में शरीक होने की खबर सामने आई जिसमें बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर की परफॉर्मेंस हुई थी। गौरतलब है कि सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें लखनऊ में आइसोलेशन में रखा गया है।<

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |