Gold Silver

अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट में राजनीतिक जंग तेज, एक ही सवाल 11 जून को क्या होगा?

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने टोंक विधायक सचिन पायलट पर निशाना साधा है। लोढ़ा ने कहा है कि पायलट अब नाखून कटवा कर शहीद बनना चाह रहे हैं। यह राजस्थान है और जनता सब समझती है। लोढ़ा ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पायलट बीजेपी की सरकार के जिन घोटालों का जिक्र कर रहे हैं, पूरे 5 साल में उन मुद्दों को मैंने उठाया है। तब कभी पायलट या उनकी टीम का एक भी आदमी हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ था। विधानसभा में गृह विभाग या शिक्षा की बहस पर मैंने प्रभावी तरीके से बार-बार पेपर लीक का मुद्दा उठाया लेकिन पायलट ने इस पर साथ नहीं दिया। अब चुनावी साल में बेरोजगारों की याद क्यों आ रही है, पिछली सरकार के घोटालों की याद क्यों आ रही है। लोढ़ा ने कहा कि वे अपने आपको हंसी का पात्र नहीं बनाएं। जिस पार्टी में है, उसकी मर्यादा में रहे। पायलट गुट की तरफ से बयानबाजी तेज है। इस सब के बीच एक ही सवाल है कि अब 11 जून को क्या होगा। 11 अप्रैल को अनशन और 11 मई को पदयात्रा। इसके बाद सचिन पायलट 11 जून को क्या करेंगे। विधायक लोढ़ा ने पायलट के चुनावी साल में पेपर लीक और बीजेपी राज के करप्शन का मुद्दा उठाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा किया कि जनसंघर्ष यात्रा और पायलट के आंदोलन का कोई भी सियासी असर नहीं होने वाला है। उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है और न लेगा। पायलट के पास जो यह समूह दिख रहा है, वो सब प्रायोजित समूह है। यही घोड़े और यही मैदान है, सब का हिसाब सामने आ जाएगा। विधायक लोढ़ा ने कहा कि पायलट ने शुरूआत में विधानसभा में जहां उपमुख्यमंत्री की गाड़ी नहीं जा सकती, वहां गाड़ी ले जाने की जिद्द की। सीएमओ में कमरा लेने की जिद्द पकड़ ली। पद से हट गए, तब भी सरकारी बंगला आज तक खाली नहीं किया।यहीं नहीं बंगले को सामान्य प्रशासन विभाग से निकलवाकर विधानसभा के पूल में डलवाया और आज तक सुख भोग रहे हैं। लाेढ़ा ने कहा कि पायलट विधानसभा में सीट बदलने पर भी नाराज हुए और दिल्ली से फोन करवाकर पहली पंक्ति में सीट ली।

Join Whatsapp 26