
अशोक बोबरवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रजापत समाज संस्थान के चुनावी मीटिंग लूणाराम गेधर की अध्यक्षता में प्रजापत धर्मशाला रामपुरा में संपन्न हुई।इस सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओर बी पी एच ओ के राजस्थान के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक बोबरवाल को सर्व सहमति से प्रजापत समाज संस्थान का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। सभा को संबोधित करते हुए सभा की अध्यक्षता कर रहे लूणाराम गेधर ने कहा कि अशोक बोबरवाल समाज के सर्वमान्य नेता है और इन के सानिध्य में समाज संस्थान को और उन्नति मिलेगी। पूर्व पार्षद सोहन लाल मंगलाव ने कहा कि अशोक एक जिम्मेदारी व्यक्तित्व है जिन पर समाज ने भरोसा जताया है और निर्विरोध अध्यक्ष बनाया है,निश्चित रूप से यह समाज को नवाचारों के साथ आगे बढ़ाएंगे। श्रवण वर्मा ने कहा कि आज समाज ने अशोक के रूप में युवा और ऊर्जावान सूझबूझ से लबरेज है इनके सानिध्य समाज नए आयाम स्थापित करेगा । पूर्व अध्यक्ष आशुराम भुटिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।बीपीएचओ के राष्ट्रीय सचिव किशन संवाल ने कहा युवाओं को आगे लाने वाला समाज ही प्रोग्रेसिव समाज माना जाता है नए अध्यक्ष सब के लोकप्रिय ओर सेवा भावी है निश्चित रूप से समाज संस्थान का विकास होगा। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक बोबरवाल ने समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया और नई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और सबको साथ लेकर समाज को नया आयाम स्थापित करने के लिए काम करने का विश्वासदिलाया। सभा को बालूराम खुडिय़ा, मूलचंद गेदर, अखाराम गेदर, करणा राम गुरिया, जगदीश खुडिय़ा, चांदीराम गुरिया, आदि गणमान्य लोगों ने संबोधित किया । सभा मे मगन लाल मंगलाव, धनराज बोबरवाल, मनोज खुडिय़ा सुरजा राम गेधर, आदि सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


