
बधाईयों का लगा तांता : अशफाक ने किया नाम रोशन, बॉडी बिल्डिंग में जीता कांस्य पदक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खमाम में हो रही प्रतियोगिता आई बी बी एफ सीनियर इंडिया बॉडीबिल्डिंग में बीकानेर शहर के अशफाक मोहम्मद (अयान चौहान) ने कांस्य पदक जीता। राजस्थान में पहली बार कांस्य पदक प्राप्त कर बीकानेर और राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन किया है । इतिहास में पहली बार राजस्थान को आईबी बीएफ में कांस्य पदक दिया गया । इससे पहले भी अशफाक पदक जीतकर देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके हैं। सामाजिक संस्था टीम फिक्र ए मिल्लत के संरक्षक इनायत अली कुरेशी रफ्तार खान ख्वाजा हसन इन्साफ अली आदि ने अयान चौहान को फोन पर बधाई दी।


