
खेत में चिंगारी से नरमे की पड़ी फसल आग से जलकर हुई राख





बीकानेर। अक्कासर-क्षेत्र के भोलासर गांव में एक किसान के खेत में चिंगारी से नरमे की पड़ी फसल की ढेरी में आग लग गई जिसमें करीब 100 क्विंटल नरमा जलकर खाक हो गया गांव के पूर्व सरपंच चतरसिंह भाटी ने बताया कि गांव शिव सिंह भाटी पुत्र प्रेम सिंह भाटी के खेत मे लगी आग से किसान नरमे की फसल के साथ मशीन तिरपाल ओर मकान की छत के साथ ओर भी समान जला ओर किसान को काफी नुकसान हुआ मोके पर गजनेर थाने के हैडकांस्टेबल राजेश चौधरी पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी है वही भाटी ने पटवारी से गिरदावरी करवा कर किसान को उचित मुवावजा दिलाने की मांग की है।भाटी ने बताया कि गांव में दो दिन पहले प्रकाश सुथार ओर जगदीश बिश्नोई के खेत में आग से फसल जल गई ऐसे में किसान अपनी फ़सलो का रख रखाव सावधानी पूर्वक रखे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



