आसेरी अध्यक्ष,चौहान सचिव,निर्विरोध हुआ निर्वाचन

आसेरी अध्यक्ष,चौहान सचिव,निर्विरोध हुआ निर्वाचन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल बीकानेर जिले के एससी एसटी कर्मचारियों की एक बैठक महाप्रबंधक कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) की आगामी तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निर्विरोध रूप से किया गया। जिसमें ललित आसेरी को जिला अध्यक्ष,मनोज चौहान को जिला सचिव दीप चंद हटिला को कोषाध्यक्ष चुना गया। मीटिंग में वर्तमान कार्यकारिणी को भेराराम जाखटिया व शिव रतन नायक ने पिछले कार्यकाल का लेखा जोखा साझा करने के बाद डिप्टी लाइजन ऑफिसर बृजेश कटारिया की उपस्थिति में भंग करने की घोषणा की। जितेंद्र चिनिया,वीरेंद्र गोठवाल,राहुल चौहान,पवन जोहरवाल,पूनम चंद जल,मुन्नी देवी सहित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी में विश्वास जताया व सामाजिक हितों की रक्षा के लिए एसोसिएशन द्वारा प्रशासन व कर्मचारियों के बीच एक सेतू निर्माण का आह्वान किया। महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री व महाप्रबंधक बीकानेर जोन एन.राम ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |