
आसाराम को फिर जेल भेजा, समर्थकों को काबू करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत






खुलासा न्यूज जोधपुर। नाबालिग के दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे आसाराम को गुरुवार को मथुरादास माथुर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जोधपुर केंद्रीय कारागार पहुंचाया आसाराम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर पिछले दो दिन से उमड़ रहे समर्थकों को काबू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आसाराम को गत मंगलवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया था। वहां जांच के बाद उन्हें मथुरादास माथुक अस्पताल की सीसीयू में रैफर कर दिया गया अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र कुमार आसेरी और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव सांघवी के अनुसार आसाराम को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई, लेकिन आसाराम ने फिलहाल एंजियोग्राफी कराने से इनकार कर दिया। आसाराम की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट में उन्हें एक ब्लॉकेज बताया गया है। इस पर उन्हें एंजियोग्राफी के लिए कहा गया। वहीं, सीनियर यूरोलॉजिस्ट एमके छाबड़ा ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ आसाराम को प्रोस्टेट की शिकायत हो रही है। उनकी सोनोग्राफी कराई गई। आसाराम की इको, इसीजी व ब्लड टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है।


