बीकानेर में सर्दी बढ़ते ही व्यापारी दंपती बने शिकार, आप भी रहिए सावधान

बीकानेर में सर्दी बढ़ते ही व्यापारी दंपती बने शिकार, आप भी रहिए सावधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में सर्दी बढऩे के साथ ही चोरी का ग्राफ भी बढऩे लगा है। इस बार श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी दंपती शिकार बने है। थर्ड एसी से सामान गायब हो गया । इस घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीडूंगरगढ़ बिग्गाबास निवासी व दिल्ली प्रवासी का सामान चोरी हुआ है। पीड़ित ने रेलवे पुलिस को ऑनलाइन अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। दिल्ली में रेडिमेड कपड़ों का व्यापार करने वाले सुनील राठी अपनी पत्नी रचना राठी व बच्चों के साथ थर्ड एसी में शुक्रवार रात श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुए। रेवाड़ी तक तो सुनील के परिवार को नींद नहीं आई और सभी जाग रहे थे। बाद में परिवार के सभी सदस्य अपनी अपनी सीटों पर सो गए। जब दिल्ली सरायरोहिल्ला आने पर उठे तो देखा एक बैग व रचना का पर्स गायब था। कीमती कपड़े व महंगे मोबाईल के साथ नगद रुपए व सोने के छोटे गहने भी चोरों ने पार कर लिए। पीड़ित परिवार ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |