चुनाव नजदीक आते ही शहर के पाटों पर चाय पर राजनीतिक चर्चा शुरु - Khulasa Online चुनाव नजदीक आते ही शहर के पाटों पर चाय पर राजनीतिक चर्चा शुरु - Khulasa Online

चुनाव नजदीक आते ही शहर के पाटों पर चाय पर राजनीतिक चर्चा शुरु

बीकानेर। जैसे ही चुनाव का एक साल बाकी रहा है और राजनेता भी अब अपने अपने गृह जिलों में विकास कार्य करवाना शुरु कर दिया है। उसी तरह शहर के जाने माने राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले विशेषज्ञों ने शहर के मोहता चौक, भट्टडों का चौक, बारहगुवाड़ चौक सहित ऐसे इलाके है देर रात को पाटों पर चाय के साथ अगले चुनाव में कौन शहर से भाजपा व कांग्रेस से चुनाव के मैदान में उतरेगा इस पर गंभीर चर्चा होती है और मजे की बात है इनकी गणित एकदाम सही बैठती है क्योकि इनमें अध्यापक, सरकारी कर्मचारी, वकील, ज्योतिषाचार्य, वार्ड के बुजुर्ग व्यक्ति व व्यापारी सभी तरह के लोग अपनी अपनी राय रखते है फिर उसका विशेलेषण किया जाता है और उस आधार पर यह लोग अपनी गणित निकालते है कौन किसके सामने चुनाव मैदान में आता है तो उसको कितने वोट मिलेगें और कौन मैदान में आयेगा। जाति के आधार पर वोट गिनती करते है कि ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव में आता है तो उसको इतने वोट मिलेंगे और कोई ओर जाति का प्रत्याशी आता है तो उसको इतने वोट मिलेगें और निकाली हुई गणित काफी हद तक सटीक बैठती है क्योकि यह वो लोग है जिन्होने शहर कई चुनाव अपनी नजरों के सामने करवा दिये है। यह चर्चाओं का दौर चुनाव परिणामों तक चलेगी। मजे की बात है चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रत्याशी भी देर रात तक इनके पास बैठकर अपनी स्थिति की टोह लेते नजर आते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26