Gold Silver

पुलिस को देखते ही तस्करों ने गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में घूमा कर हुए फरार, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

बीकानेर। रात का गहराता अंधेरा, नाकाबन्दी पर खड़ी पुलिस को देख तेज गति से आ रही बोलेरो ने अपनी लाइट बन्द की, गाड़ी घुमाई और भागने का प्रयास। संदिग्ध लगने पर हथियारबंद पुलिस टीम ने पीछा कर 2 तस्करों को दबोचा। यह कोई फिल्मी कहानी नही बल्कि क्षेत्र में बुधवार रात को डोडा-पोस्त के तस्करों के खिलाफ शेरुणा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही की खबर है। शेरुणा थानाधिकारी इंदरलाल की अगुवाई में चुनावी नाकाबन्दी सक्रियता में पुलिस दल ने शेरुणा से नारसिसर जाने वाले मार्ग पर बुधवार रात नाकाबन्दी की। इस दौरान नारसिसर की ओर आ रही बोलेरो गाड़ी चालक ने पुलिस को देख चकमा देने एंव भागने का प्रयास किया। जिसे दबोचा गया और गाड़ी में कट्टे में पड़ा 10 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्त को जब्त किया गया। कार्रवाही में गाड़ी भी सीज की गई है और गाड़ी में सवार शेरुणा निवासी मोहनराम जाट एंव शंकर जाट को गिरफ्तार करते हुए दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल इन आरोपियों को पकडऩे में कांस्टेबल सेवानंद, मुकेश शामिल रहे।

Join Whatsapp 26