[t4b-ticker]

अवकाश की घोषण होते ही स्कूलों संचालकों ने तुरंत कलक्टर के आदेशों की उड़ाई धज्जिया

हम शाला खुलेंगे मैम, संचालकों ने अभिभावकों को बच्चों को शाला भेजने का मैसेज भेजा
अवकाश की घोषण होते ही स्कूलों संचालकों ने तुरंत कलक्टर के आदेशों की उड़ाई धज्जिया
बीकानेर। बीकानेर में जबर्दस्त शीतलहर के चलते कलक्टर ने कक्षा एक से आठवीं तक बच्चों के 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। घना कोहरा व सडक़ पर वाहन दिखाई नही देने से कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये अवकाश घोषित किया है। लेकिन हमारे शहर के स्कूल संचालकों को सर्दी नहीं लगती है। क्योकि जैसे ही कलक्टर के अवकाश का आदेश की घोषणा की उसके तुरंत ही स्कूल संचालकों ने सभी अभिभावकों को एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा कि कक्षा एक से चार तक के अवकाश रहेगा बाकी शाला निरंतर रहेगी इससे साफ जाहिर है कि स्कूल संचालकों की हठधार्मिता है कलक्टर कौन होती है अवकाश करने वाली अवकाश हम अपनी मनमर्जी से करेंगे। इसके पीछे कारण है प्रशासन की लापरवाही क्योकि प्रशासन अवकाश की घोषणा करके वापस अपनी टीम से इसकी जांच नहीं करवाते कि क्या किसी अधिकारी के आदेशों की पालना हो रही है या नही। जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड से बच्चे ठिठुर रहे है वहीं सुबह सात बजे स्कूल जाना कितना मुश्किल है उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। लेकिन इन स्कूल संचालकों को इससे कोई मतलब नहीं है ।

Join Whatsapp