Gold Silver

क्षत्रिय सभा कार्यालय में अरुण सिंह का हुआ भव्य स्वागत, तलवार भेंट की

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में क्षत्रिय सभा संभागीय कार्यालय बीदासर हाऊस, कीर्ति स्तम्भ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह शनिवार को पहुंचे। क्षत्रिय सभा के संभागीय प्रवक्ता डूंगर सिंह तेहनदेसर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सिंह के साथ भाजपा प्रदेश मन्त्री श्रवण सिंह बगड़ी, पूर्व चैयरमेन नगर विकास न्यास, बीकानेर महावीर रांका, भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत सहित कई जन प्रतिनिधि पहुंचे। क्षत्रिय सभा के संभागीय अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया (केपसा) की अगुवाई में क्षत्रिय सभा के संभागीय कार्यकारिणी सदस्यों एवं राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों नें अरूण सिंह को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया, सभा के सदस्य चन्द्र सिंह चौहान नें तलवार भेंट की। सभा की तरफ से राम सिंह चरकड़ा, एडवोकेट बिहारी सिंह लीलकी, नवीन सिंह तंवर एवं जुगल सिंह बेलासर ने म्ॅै में विसंगतियों को समाप्त करने एवं बीकानेर संभाग में भारतीय जनता पार्टी में और समस्त प्रकार के चुनावों में राजपूत समाज को कम प्रतिनिधित्व देने पर आपति व्यक्त करते हुवे विरोध दर्ज करवाया और समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिये पुरजोर शब्दों में मांग रखी। सिंह ने मौके पर क्षत्रिय समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जातीय संगठनों की अपनी महता है समाज की हर बात को समझा सुना एवं जाना जाएगा उन्होंने देहात जिलाध्यक्ष, शहर जिलाध्यक्ष को राजपूत समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिये नसीहत दी और राजपूत समाज को भाजपा का मूल वोटर बताया तथा उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में छतीस बिरादरी का स्वागत है, राजपूत कौम सदैव आदरणीय थी और रहेगी, कार्यक्रम का संचालन भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह मेड़तिया ने किया।इस मौके पर क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल, ईश्वर सिंह , जगमाल सिंह, चन्द्र सिंह , पूर्व तहसीलदार अमर सिंह , सरपंच एसोशिएशन कोलायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय सिंह, जालम सिंह, महावीर सिंह , भंवर सिंह , जितेन्द्र सिंह, पार्षद प्रमोद सिंह, रविन्द्र सिंह , नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह , तेज सिंह, गोरधन सिंह , हर्षवर्धन सिंह अनूप निवास, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, गिरिराज सिंह , एडवोकेट रघुवीर सिंह , कुन्दन सिंह, विजय सिंह सहित राजपूत समाज के अग्रणिय लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26