
बीकानेर के कलाकारों को जल्द मिलेगी सौगात,बनेगा ओपन थियेटर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कला और कलाकार को अगर मंच मिल जाए तो वो दुनिया को एक अपनी ही अलग दुनिया में ले जाने का दम रखता है लेकिन अगर उसके लिए एक बेहतरीन मंच बनकर तैयार हो जाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। बीकानेर के कलाकारों को नये साल में बेहतरीन सौगात मिलने जा रही है। कला व संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला के प्रयासों से हजार हवेलियों और संस्कृति के शहर बीकानेर जयपुर के जवाहर कला केंद्र की तर्ज पर बीकानेर में भी बड़ा खूबसूरत ओपन थिएटर बनने जा रहा है। इसके लिये नगर विकास न्यास ने काम शुरू कर दिया है। रविंद्र रंगमंच पर कलाकारों के लिए हाईटेक ओपन थिएटर और आर्ट गैलरी बनाई जा रही है। इसके लिये जिला कलक्टर व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता ने मौका मुआयना भी कर लिया है। जिसके बाद पूरा खाका तैयार कर इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। संभव है जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसका शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया जाएगा। बीकानेर की बात करे तो ऐसे कई कलाकार यहां हुए है जिन्होंने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है।
वर्जन
एक तरफ जहां थिएटर को लेकर तैयारियां जोरों पर है। चेयरमैन और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इसको लेकर मुआयना कर लिया है। हम थोड़ा काम को लेकर इंस्पेक्शन करवा चुके है।अब जो प्लानिंग है उसके हिसाब से डेवलप करने की बात है। हमारा काम जारी है और हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द यह ओपन थिएटर जनता के लिए तैयार हो जाए। संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला का यह ड्रीम है कि एक आर्ट गैलरी भी बनाई जाए.उसका भी हमने एस्टिमेट बनवा लिया है और जल्द ही हम उसकी भी करवाई शुरू कर देंगे।
नरेन्द्र सिंह पुरोहित,सचिव नगर विकास न्यास


