लीजिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा के कोर्स भी शुरू, कॉलेज का नाम नोट करें

लीजिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा के कोर्स भी शुरू, कॉलेज का नाम नोट करें

बीकानेर में कुछ नये कोर्स शुरू होने वाले हैं. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा आधुनिक विषय भी शामिल है. इसी के साथ बीकानेर को पहले राष्ट्रीय स्तरीय एकेडमिक संस्थान की सौगात मिलने वाली है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी(नाईलिट) ये नये कोर्स शुरू कर रहा है. ये संस्था इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार का संस्थान है.

बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ये नये कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. देश भर में भारत सरकार 47 केंद्र चला रही है. इनमें बीकानेर केंद्र भी शामिल है. यहां अनेक विभिन्न प्रकार के फॉर्मल और इनफॉर्मल कोर्सेज इसमें करवाए जाएंगे.

यहां खुल रहा है कोर्स
बीकानेर के युवाओं को आईटी, एआई, इलेक्ट्रॉनिक्स स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने का मौका मिल रहा है. इससे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे. नाईलिट के बीकानेर केंद्र का उद्घाटन 21 फरवरी दोपहर 2.30 बजे डूंगर कॉलेज के चित्रकला विभाग के परिसर में किया जाएगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,साइबर सुरक्षा
केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट में सभी कोर्स नेशनल लेवल के ट्रेंड शिक्षक और वैज्ञानिक पढ़ाएंगे. भारत सरकार बहुत कम फीस में ये कोर्स करने की सुविधा दे रही है. अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए ये फ्री कोर्स होंगे. इस संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,साइबर सुरक्षा के साथ ए , ओ लेवल, ट्रिपल सी जैसे आकर्षक पाठयक्रम होंगे.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |