
ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाएगा आर्ट ऑफ लिविंग






- 1 लाख रु मूल्य की आवश्यक राशन सामग्री की भेंट
बीकानेर। कोरोना संक्रमण सुरक्षा के चलते लॉक डाऊन के दौरान आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी ग्रामीण भूखा न रहे, इसी भावना के साथ 1 लाख रु मूल्य की आवश्यक दैनिक सामग्री आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा प्रदान की गई है।संस्था के बीकानेर जोन के मीडिया कॉआर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक संस्था ने यह सामग्री श्री कृष्ण गौशाला समिति, पलाना को आस पास के गांवों में जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के लिए भेंट की है। संस्था की स्टेट टीचर्स कॉर्डिनेटर साधना सारस्वत के मुताबिक 20 क्विंटल आटा, 2.75 क्विंटल दाल, 50 किलो नमक, 40 किलो हल्दी, 40 किलो मिर्च, 40 किलो धनिया व 5 पीपे तेल के भेंट किए हैं। संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेंद्र सारस्वत ने बताया कि संस्था ने वाट्सएप पर संस्था के सदस्यों के ग्रुप में इस कार्य हेतु यथाशक्ति आर्थिक सहयोग की अपील की और लगभग एक लाख रुपये एकत्रित हो गए। श्री कृष्ण गौशाला के संस्थापक परताराम चौधरी ने बताया कि उनकी गौशाला समिति आस पास के गांवों में पिछले आठ दिनों से लगातार घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों तक दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री पहुंचा रही है। संस्था के राजस्थान अपेक्स मेंबर राजेश मुंजाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के पूर्व अपेक्स मेंबर धीरज जैन,
टीचर आशी जैन, राजकुमार भटनागर व शीला चौधरी इत्यादि भी उपस्थित थे।


