
आर्ट ऑफ लिविंग की ऑनलाईन वर्कशॉप 13 से



बीकानेर। ऑर्ट ऑफ लिविंग की ओर से चार दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला 13 से 16 मई आयोजित की जाएगी। आयोजन से जुड़े राजकुमार भटनागर ने बताया कि शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित होने इस कार्यशाला में सीनियर फैक्लटी साधना,इन्टरनेशनल सुमेरू जितेन्द्र,एओआई अध्यापक राजकुमार तथा आशी द्वारा मेडिटेशन,स्वास्थ्य क्षमता बढ़ाने,तनावमुक्ति,एकाग्रता व ध्यान की क्रियाओं से शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के गुर बताएं जाएंगे। जिसका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।अधिक जानकारी के लिये इन नंबरों 9351200843 पर संपर्क कर सकते है।




