Gold Silver

दो जगह आगजनी,लाखों का माल जलकर खाक,हाडलां ने उठाई ये मांग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत थानान्तर्गत दो अलग अलग आगजनी की घटना में हजारों का नुकसान हुआ है। जानकारी मिली है कि रामसिंह की झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं माधोसिंह के खेत में हाईटेंशन लाईन टूटकर गिरने से करीब आठ बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में 70 हजार की नकदी,90 पाईप,10 क्विंटल गेहूं,5 क्विंटल मैथी,2 क्विंटल तारामीरा,10 थैला यूरिया,सोने चांदी के गहने,कपड़े व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इन दोनों ही घटनाओं पर सरपंच एसोसिएशन कोलायत के प्रतिनिधि व युवा नेता जयसिंह हाडलां ने रोष जताया है। हाडलां का कहना है कि बार बार तहसील में आगजनी की घटनाएं होने के बाद भी दमकल की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे कही पर आग लगने के हालात में आग बुझाने में परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन से दमकल की व्यवस्था करवाने के साथ साथ इन दोनों पीडि़तों को मुआवजा दिलाने की मांग भी की है।

Join Whatsapp 26