हथियारों से लैंस होकर आये, युवक पर किया जान लेवे हमला

हथियारों से लैंस होकर आये, युवक पर किया जान लेवे हमला

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के 11 सीएचडी रोझा में रहने वाले एक युवक पर कुछ लोगों ने खेत में घुसकर जान लेवे हमला किया। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के रोझा गांव में रहने वाले दानाराम पुत्र रामचन्द्र ने लूणकरनसर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि र्मै अपने खेत में काम कर रहा था तभी कानाराम, मालूराम, मूकनाराम, धन्नाराम, कालू, साहबाराम, पूर्णराम पुत्रगण भीयाराम व विनोद भादू जाति बिश्नाई निवासी 13 सीएचडी हाथों में हथियार लेकर हमले व जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर में सवार होकर खेत में जबरदस्ती घुस गये और मेरे ऊपर कुल्हाडी व लाठियों से वार किया जब मेरा भाई व मां बीच बचाव करने आये तो उनके साथ उन्होने मारपीट की परिवादी के भाई भंवरलाल के कानाराम ने चौसगी की हाथ पर मारी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। सभी हमलावार अपने साथ कैम्पर गाडी व मोटरसाइकिल लेकर आये थे। जाते जाते उन्होंने 8 कट्टे चने व 9 कट्टे गेहूं अपने साथ ले गये और कहा कि आगे भी इसी तरह से करेंगे अभी तो जिंदा छोड़कर जा रहे है अगली बार दूनिया से विदा करके ही जायेगें। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |