चोरी की बाइक से चोरी करने पहुंचे, लोगों ने ललकारा तो बाइक छोड़ भागे

चोरी की बाइक से चोरी करने पहुंचे, लोगों ने ललकारा तो बाइक छोड़ भागे

बीकानेर। चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों में पुलिस व आमजन का जरा भी खौफ नहीं है। दो युवकों ने पहले बाइक चोरी की और बाद में चोरी की बाइक से पीबीएम अस्पताल में चोरी करने पहुंच गए। जब लोगों ने ललकारा तो वे बाइक छोडक़र भाग गए। घटना चार दिन पहले की है। पुलिस को अब तक उन चोरों को पता नहीं चला है।जानकारी के अनुसार  को दो युवकों ने जेएनवीसी कॉलोनी से एक बाइक को चुराया था। यह बाइक लालेरा निवासी सोहनलाल झोरड़ की बाइक है जो पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। आरोपियों ने  शाम करीब पौने चार बजे बाइक को चुराया और फिर पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। यहां वे भोजनालय के सामने सडक़ पर लगे सीवरलाइन के चैम्बर को उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। शक होने पर लोगों ने ललकारा तो भाग छोड़े बाइक सवार युवकों में से एक युवक नीचे उतरा। दूसरा युवक बाइक पर ही बैठा रहा। नीचे उतरा युवक सडक़ के बीचोंबीच सीवरलाइन के चैम्बर के ढक्कन को खोलने लगा। वह ढक्कन को उठाकर ले जाने लगा तब भोजनालय के पास खड़े लोगों को शक हुआ। तब उन्होंने युवकों को ललकारा। इससे युवक सहम गए। युवकों ने खुद का सीवरलाइन कार्य करने वाला बताया। इस पर उन्होंने युवकों से पूछताछ करनी शुरू की तो दोनों युवक बाइक मौके पर ही छोडक़र भाग गए। वहां मौजूद लोगों ने पीबीएम पुलिस चौकी को सूचना दी। बाइक सिपाही को सौंपी, युवकों को पता नहीं चला डकांस्टेबल साहबराम डूडी ने बताया कि मौके से बाइक को जब्त कर लिया गया। बाद में पता चला कि बाइक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सोहनलाल की है। बाइक सिपाही को सौंप दी गई। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं बाइक चोरी करने वालों का पुलिस पता लगा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |