
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों के साथ हुई मारपीट में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी नाम आए सामने






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र के कानासर में देर रात कानासर वितरिका का निरीक्षण करने गए आईजीएनपी के एसई विवेक गोयल एक्सईएन गोविंद सिंह नहर विभाग के दो अन्य कर्मचारियों के साथ किसानों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आईजीएनपी के एसई विवेक गोयल, एक्सईएन गोविंद सिंह को देर रात कानासर वितरिका में पानी चोरी की शिकायत मिली थी शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के साथ मदनसिंह, धन्ने सिंह, रूपसिंह, अशोक सिंह,बीरबल ने मारपीट शुरू कर दी। नाल थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 353,382,427,430,341,143
,332 एस सी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


