लोगों को हनीट्रैप में फसाने वाली शातिर महिला दलाल के साथ गिरफ्तार - Khulasa Online लोगों को हनीट्रैप में फसाने वाली शातिर महिला दलाल के साथ गिरफ्तार - Khulasa Online

लोगों को हनीट्रैप में फसाने वाली शातिर महिला दलाल के साथ गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कपड़ा व्यापारी को हनी ट्रेप में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने व्यापारी को दोस्ती के जाल में फंसाया। फिर दलाल की मदद के उसके अश्लील वीडियो बनाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसकी स्कूटी और खाली चेक ले लिए। व्यापारी से 5 लाख रुपए भी मांगे। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला काफी शातिर है। बाड़मेर, नागौर जिले समेत कई थानों में 13 अलग-अलग लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, रेप और रेप की कोशिश जैसे आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवाए थे। जिसमें से ज्यादातर मामले झूठे निकले। महिला के खिलाफ 4 लोगों ने हनी ट्रेप में फंसाने का मामला दर्ज करवा रखा है।

औद्योगिक पुलिस के अनुसार, बताया कि 9 जनवरी को पाली के घांचियों का बड़ा बास निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि जया उर्फ जिया नाम की महिला ने पहले दोस्ती की। उसके बाद 5 जनवरी 2023 को हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने मकान पर बुलाया। मकान में अपने साथी जयराम के साथ मिलकर बंधक बनाया और मारपीट कर वीडियो बनाया।

वीडियो को वायरल करने और रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक्टिवा, खाली चेक और अन्य कागज लेकर 5 लाख रुपए मांगे। पुलिस ने जांच के बाद बाड़मेर जिले के कापराउ (चौहटन) हाल हाऊसिंग बोर्ड पाली की रहने वाली जया उर्फ जिया (31) पत्नी देवाराम जाट और पीपाड़ सिटी के भाटियों का बेरा पीपली नाडी बोरूंदा हाल पाली के बापूनगर के रहने वाले जयराम (38) पुत्र पेमाराम माली को गिरफ्तार किया।

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी महिला ने करीब 5-6 साल पहले अपने पति को छोड़ दिया था। करीब डेढ़ साल से हाऊसिंग बोर्ड इलाके में किराए के मकान में रह रही है। आरोपी महिला ने इससे पहले भी नागौर, बाड़मेर, चौहटन में कई लोगों को दोस्ती और शादी के नाम पर फंसाया और उनके खिलाफ छेड़छाड़, रेप का प्रयास और रेप करने जैसे 13 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज कराए। जिनमें से अधिकतर पुलिस जांच में जुटे निकले। वही कई लोग तो ऐसे है जो लोक-लाज के डर से पुलिस तक पहुंचे ही नहीं।

पांच लोगों ने हनी ट्रेप में फंसाने का मामला दर्ज कराया:-
पाली समेत अन्य जिलों के 5 लोगों ने आरोप महिला के खिलाफ थाने में दोस्ती या शादी करने का झांसा देकर हनी ट्रेप में फंसाकर रुप हड़पने का मामला दर्ज करवा रखा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ताकि और भी कोई मामला पाली में आरोपी महिला के खिलाफ हो तो सामने आ सकें।

अलग-अलग जिलों में 13 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाए मुकदमें:-
रुपए नहीं मिलने पर रेप का मामला दर्ज करवाती लोगों से दोस्ती करने आरोपी महिला उनके अश्लील वीडियो बना लेती थी और उसके दम पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठती थी। रुपए नहीं देने पर उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाती थी। महिला ने अभी तक नागौर, बाड़मेर और पाली जिले में 13 लोगों के खिलाफ इस तरह के मुकदमें दर्ज करवाए है। जिसमें 10 में एफआर लग चुकी है। शेष तीन मामलों की सुनवाई चल रही है।

दलाल को रुपयों का लालच दिया:-
दलाल जयराम माली अपने एक दोस्त के जरिए जिया से संपर्क में आया था। उसका जिया के किराए के मकान में उसका आना-जाना शुरू हो गया। शातिर महिला ने जयराम को ही ऐसे लोगों से संपर्क करवाने को कहा जिनको वह अपने अपनी दोस्ती के प्रेमजाल में फंसाकर लूट सकें। उसने जयराम को लालच दिया कि लूटी गई रकम में उसे भी हिस्सा देगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26