
छीना-झपटी करने एवं बंद मकानों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश






बीकानेर। जिले में राहगीरों से छीना-झपटी करने एवं बंद मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का गजनेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में तीन-चार और सदस्य हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि डेल हाल पता किशनायत ढाणी निवासी शेराराम उर्फ राहुल (22) पुत्र चंनद्राराम नायक एवं पांचू थाना क्षेत्र के किशनासर निवासी श्रवणराम (23) पुत्र मोहनराम नायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से छीने व चोरी किए गए मोबाइल व माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पीबीएम अस्पताल के नजदीक, केईएम रोड, रानीबाजार, गंगाशहर रोड, सब्जी मंडी रोड सहित अन्य स्थानों पर70-80 मोबाइल छीनने एवं पुलिस थाना बाप में रामदेवरा जानेवाले जातरुओं के मोबाइल चोरी करने एवं छीनने की 60-70 वारदातों को करना स्वीकार किया है। वारदातों में आरोपियों केसाथ श्रवणराम व दो-तीन अन्य भी शामिल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


