Gold Silver

घर में घुसकर महिला दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, एक माह से था फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुष्कर्म के मामले में जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुष्कर्म के मामले में एक महीने से फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस धर-दबोच लिया है। दरअसल, 26 जुलाई को परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 21 जुलाई को बगसेऊ निवासी श्याम सुंदर पीडि़ता के घर में जबरदस्ती करते हुए घुस गया। जिसके बाद आरोपी ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर मोबाइल, आधा कार्ड भी ले गया। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी को ट्रेस आउट किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने हैदराबाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी लेकिन आरोपी ने पुलिस को चकमा दिया और जयपुर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी अपने सुचना तंत्र को एक्टिव किया तो पता चला किया आरोपी बीकानेर में है। जिस पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को वैष्णो धाम रोड़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26