
फिल्मी स्टाइल में आरोपियों की गाड़ी के आगे दो गाड़िया लगाकर दबोचा, डकैती के मामले में फरार थे





महाजन बस स्टेण्ड पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही
महेश देरासरी
महाजन। स्थानीय बस स्टैंड पर रविवार को दिल्ली पुलिस ने राजमार्ग संख्या 62 चलती कार के आगे-पीछे फिल्मी स्टाइल में गाड़ियां लगाकर दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपी दिल्ली में डकैती के मामले में फरार थे।
दोपहर को राजमार्ग 62 पर महाजन बस स्टेण्ड पर एक चलती कार के आगे पीछे दो गाड़ियां लगाकर कार को घेर लिया। पीछे कार में सवार लोगो ने दूसरी कार में सवार दो आरोपियों को पकड़ लिया। बस स्टेण्ड अचानक ऐसी कार्यवाही होने से राहगीरो व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को राजमार्ग से हटवाया। जिस कार को घेरा गया उसमें दिल्ली में हुई डकैती के मामले में नामजद दोनों मुख्य आरोपी थे। दोनों आरोपियों को महाजन पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को दोनों आरोपियों की मोबाइल लोकेशन बीकानेर की मिली। लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस बीकानेर पहुंची। बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों का पीछा जारी रखा। आरोपियों की लोकेशन राजमार्ग 62 पर मिलने पर पुलिस उनके पीछे लग गई। महाजन बस स्टेण्ड पहुंचते ही दिल्ली पुलिस के जवानों ने आरोपियों की कार के आगे पीछे अपनी गाड़ियां लगाकर उन्हें घेर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महाजन थाने ले गए। थाने में कागजी खानापूर्ति पूरी कर दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर बीकानेर रवाना हो गई।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |