Gold Silver

बीकानेर में बछड़ी के साथ कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

– श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित लखासर टोल प्लाजा कर्मी द्वारा गाय की बछड़ी से कुकर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने यह कार्यवाही सोमवार रात्रि को की गई। मामले में जांच अधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि आरोपी टोल कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से संविदा पर मजदूरी में लगा हुआ था और घटना के बाद से ही फरार था। जिसे ठेकेदार द्वारा थाने में पेश कर दिया गया।

यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के लखासर टोल नाके के एक कर्मचारी ने अपनी हवस को शांत करने के लिए एक बेजूबान गाय की बच्छड़ी के साथ कुकर्म कर शर्मनाक घटना की। परिवादी नपतसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत निवासी लखासर ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित टोल नाके के कर्मचारी गोविन्दराम पुत्र गोपाल निवासी करौली ने गाय की बच्छडी के साथ कुकर्म किया। इस घटना को लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपित गोविन्दराम के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया।

टोल नाके के मैनेजर के खिलाफ भी लगे आरोप
परिवादी ने टोल नाके के मैनेजर रफीक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजर रफीक को घटना की जानकारी के बाद भी आरोपित का साथ दिया और बीकानेर जिले से फरार करवा दिया। परिवादी ने मैनेजर के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की थी।

Join Whatsapp 26