Gold Silver

बिना लाईसेंस की गन रखने के आरोप में किया गिरफ्तार

बिना लाईसेंस की गन रखने के आरोप में किया गिरफ्तार
बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में एएसआई रविंद्रसिंह ने गांव साधासर के निकट रोही में आम सडक़ पर बिना लाईसेंस की एमएल गन सिंगल बैरल गन रखने के आरोप में गोपालसर निवासी 27 वर्षीय नरपतसिंह बावरी को बुधवार को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। पुलिस ने आयुध अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच एएसआई भागीरथराम को दी है।

Join Whatsapp 26