
36 लाख रुपए की चोरी की बीड़ी खरीदने वाले गिरफ्तार






नागौर शहर स्थित देसाई ब्रदर्स लिमिटेड के गोदाम में 2 महीने पहले पहले की गई करीब 36 लाख रुपए की बीड़ी चोरी मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में बीड़ी-सिगरेट की चोरियां करवाने वाले एक शातिर सहित पिकअप ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था। उन्हीं से हुई पूछताछ के बाद अब ये कार्रवाई की गई है।
कोतवाली CI बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर स्थित देसाई ब्रदर्स लिमिटेड के गोदाम में बीड़ी की कुल 181 बोरियां चोरी हो गई थी। ऐसा पहली बार हुआ था जब एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में बीड़ी की चोरी हुई। सभी बीड़ी देसाई ब्रांड की अलग-अलग वैराइटी वाली थी। चोर लोडिंग पिकअप में डालकर सारी बोरियां ले गए थे।
इस मामले में पहले बिहारीलाल कुमावत निवासी फुलेरा व ड्राइवर मिंटू गुर्जर निवासी बामनवास को गिरफ्तार किया गया था। उनसे हुई पूछताछ के बाद रामकुमार उर्फ रामसिंह पुत्र छगनलाल कुमावत (42) निवासी फुलेरा, प्रवीण कुमार उर्फ अप्पू पुत्र केशरलाल कुमावत निवासी पलाड़ा प्याऊ, चैनाराम पुत्र बाघनाथ (48) निवासी बुटीनाथपुरा को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आरोपी चोरी का माल खरीदते थे और फिर उसे बाज़ार में बेच देते थे। पुलिस कार्रवाई में लाखों रुपए के चोरी के माल की बरामदगी की भी जानकारी मिली है।


