बीकानेर में कालाबाजारी: जीवन रक्षक दवा मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे - Khulasa Online बीकानेर में कालाबाजारी: जीवन रक्षक दवा मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे - Khulasa Online

बीकानेर में कालाबाजारी: जीवन रक्षक दवा मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में जीवन रक्षक दवा रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में सदर पुलिस ने बीती रात चार आरोपियों को को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह इंजेक्शन ब्लैक मार्केट में 24 हजार रूपए में बिक रहा है। पकड़े गए चारों आरोपियों का का लिंक कई निजी अस्पतालों से है। कई निजी अस्पताल शक के दायरे में भी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान घड़साना निवासी संदीप नायक, राजेश सिंह, महेंद्र विश्नोई व अनिल कुमार जाट के रूप में हुई है।
दरअसल, पुलिस को रेमडेसिवर की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिस पर आरोपी संदीप नायक के पास पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा। बुधवार को जब संदीप ने बोगस ग्राहक को चार रेमडेसिवर इंजेक्शन दिए, उसी वक्त पुलिस ने संदीप को दबोच लिया। अब पुलिस इस गैंग के एक अन्य सदस्य की तलाश कर रही है। संदीप नायक बीकानेर के एक लैब का कर्मचारी है। वहीं राकेश सिंह एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है। महेंद्र व अनिल भी प्राइवेट नर्सिंग स्टाफ ही है। पुलिस ने चारों के खिलाफ 420, 120 बी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं व अधिनियमों में मुकदमा दर्ज किया है। आज पुलिस ने आरोपियों पर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मोहरसिंह कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26