चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामले में अहमदाबाद से 2 जनों को गिरफ्तार किया

चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या के मामले में अहमदाबाद से 2 जनों को गिरफ्तार किया

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में 18 जुलाई को चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला कर उनको बुरी तरह से घायल कर भाग गये थे जिनमें एक जने की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। नोखा थाने के एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच पति कुंदन रामावत ने अपने साथियों के मिलकर पारवा के जितेंद्र सिंह व राजेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की। जिसमें जितेद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और राजेन्द्र सिंह को घायल होने पर भर्ती कराया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिन्हें कोर्ट पेश कर हिरासत में भिजवा दिया गया है। हत्या के इस मामले में दो आरोपियों की लोकेशन अहमदाबाद होने की सूचना मिलने पर टीम अहमदाबाद जाकर नोखा निवासी राकेश भादू व देसलसर निवासी विनोद पूनियां को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर हिरासत में भिजवा दिया है।
इस टीम ने किया गिरफ्तार
ें एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत, हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह, रामनिवास, देवाराम, रामेश्वर लाल व सुभाष लगे हुए थे। साइबर सेल बीकानेर के दिलीप ङ्क्षसह की विशेष भूमिका रही। शेक्ष रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |