
जल्द होगी गिरफ्तारी,प्रशासन के बाद दो दिनों बात बनी सहमति






खुलासा न्यूज,बीकानेर। दो दिनों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद अब शव उठाने को लेकर सहमति बन गई है। मामला श्रीडूंगरगढ़ के देराजसर से जुड़ा है। जहां पर दो दिनों पूर्व एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। जिसको लेकर युवक की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में ग्रामीण-परिजनों के साथ पुलिस प्रशासन के शव लेने को लेकर सहमति बन गई है। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन व ग्रामीण शव लेने के लिए सहमत हुए। इससे पहले सीओ गोमाराम मोर्चरी पहुंचे। जहां धरने पर बैठे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से समझाईश की और आश्वासन दिया कि वे शव को लेकर अंतिम संस्कार करें और पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगी। इस आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव लेने पर सहमति जताई। दरअसल, हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को पूरे दिन मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी के आगे बैठे रहे। कई दौरे की वार्ताएं हुई, लेकिन वार्ताएं बेनतीजा रही। ऐसे में सोमवार सुबह फिर पुलिस प्रशासन ने मोर्चरी के बाहर बैठे लोगों से बातचीत की और समझाईश की।


