अरोड़वंश ट्रस्ट अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप - Khulasa Online अरोड़वंश ट्रस्ट अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप - Khulasa Online

अरोड़वंश ट्रस्ट अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप

श्रीगंगानगर। श्री अरोड़वंश सनातनधर्म मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कपिल असीजा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र बजाज की ओर दर्ज मामले में आरोप लगाया कि अध्यक्ष असीजा रविवार आधीरात के बाद उनके प्रेमनगर स्थित मकान पर आए और उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की। इस संबंध में सोमवार अल सुबह कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया। वहीं अरोड़वंश के पूर्व अध्यक्ष बजाज, पूर्व अध्यक्ष रमेश मक्कड़, व्यापार मंडल के नरेश सेतिया आदि ने सोमवार दोपहर बैठक कर घटना पर रोष जताया। उनका कहना था कि समाज, अध्यक्ष पद संभाल रहे किसी भी व्यक्ति से इर तरह के अशिष्ट व्यावहार की अपेक्षा नहीं कर सकता था। अध्यक्ष पद पर बैठे किसी व्यक्ति का इस तरह का व्यावहार करना निंदनीय है।
असीजा पर ये हैं आरोप
पूर्व अध्यक्ष जोंगेंद्र बजाज की ओर से कोतवाली थाने में सोमवार अल सुबह दर्ज मामले में कहा गया कि रविवार को अध्यक्ष कपिल असीजा ने उन्हें फोन गालियां दी। पूर्व अध्यक्ष बजाज ने कहा कि जब उन्होंने रात को फोन उठाना बंद कर दिया तो आरोपी तीन-चार अन्य लोगों के साथ उनके घर आ गया तथा मारपीट शुरू कर दी। बजाज का आरोप है कि आरोपी असीजा ने परिवार को घर से निकाललकर गोली मार देने की घमकी की। आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। बजाज का कहना था कि अध्यक्ष असीजा उन्हें गालियां भी देते रहे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग गया।
अरोड़वंश के सदस्यों ने की सभा
मामला दर्ज होने के बाद सोमवार को अरोड़वंश के पूर्व अध्यक्ष बजाज, रमेश मक्कड़ , व्यापार मंडल के नरेश सेतिया आदि ने बैठक कर घटना पर रोष जताया। इन लोगों का कहना था कि समाज के अध्यक्ष पद पर कार्यरत किसी व्यक्ति का इस तरह का व्यवयहार निदंनीय है। समाज के अध्यक्ष को पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
असीजा बोले, आरोप निराधार
इस मामले में अध्यक्ष कपिल असीजा का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि उनकी फोन पर पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र बजाज से बात हुई थी। वे उनके घर नहीं गए तथा मारपीट जैसी कोई घटना भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अरोड़वंश ट्रस्ट के चुनाव कुछ ही दिन में होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से आरोप लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26