इमरजेंसी हालात में उतरा आर्मी का पैराशूट,चार लोग थे सवार - Khulasa Online इमरजेंसी हालात में उतरा आर्मी का पैराशूट,चार लोग थे सवार - Khulasa Online

इमरजेंसी हालात में उतरा आर्मी का पैराशूट,चार लोग थे सवार

श्रीगंगानगर। शहर से सटी लालगढ़ जाटान सैन्य छावनी से पंजाब की तरफ जा रहे भारतीय सेना के एक पैराशूट को रविवार को इमरजेंसी हालात में सादुलशहर इलाके के एक खेत में उतरना पड़ा। पैराशूट में चार लोग सवार थे। सेना के अधिकारियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने पैराशूट को संभाल लिया। दिन के समय पैराशूट की उड़ान और ऊंचाई पर तेज गर्मी के चलते इन लोगों को इमरजेंसी हालात में यहां उतरना पड़ा। पैराशूट में ये चार लोग पंजाब की तरफ जा रहे थे।
खेत में अचानक नजर आया पैराशूट
सादुलशहर इलाके के गांव 41 पीटीपी के पास ग्रामीणों को कुछ फीट की ऊंचाई पर आसमान में एक पैराशूट नजर आया तो उनकी उत्सुकता बढ़ गई। धीरे-धीरे यह पैराशूट नीचे की तरफ आने लगा। पैराशूट जैसे ही जमीन पर पहुंचा ग्रामीण उसके आसपास पहुंच गए और उसे उतरने में मदद की। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत सादुलशहर थाने को दे दी। इस पर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया।
सैन्य अधिकारी पहुंचे
सादुलशहर एसएचओ रघुवीरसिंह बीका ने बताया कि दोपहर में सादुलशहर इलाके के गांव में पैराशूट उतरने की जानकारी मिलने पर स्टाफ को मौके पर भेजा गया। सैन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पैराशूट से उतरे चार लोगों को अपने साथ ले लिया। एसएचओ बीका ने बताया कि पैराशूट में सवार चार लोग लालगढ़ जाटान जाटान सैन्य छावनी से पंजाब की तरफ जा रहे थे। इन लोगों ने बताया कि ऊंचाई पर तापमान बढ़ जाने के कारण उन्होंने अचानक उतरने का फैसला लिया। सेना के अधिकारी पैराशूट और इसमें सवार चारों लोगों को अपने साथ ले गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26