[t4b-ticker]

राजस्थान में तैयार हुई आर्मी की नई ‘भैरव फोर्स’, कमांडो को हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए दी ट्रेनिंग

राजस्थान में तैयार हुई आर्मी की नई ‘भैरव फोर्स’, कमांडो को हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए दी ट्रेनिंग

अजमेर। देश की सुरक्षा और आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सेना ने नसीराबाद में एक स्पेशल फोर्स तैयार की है। इस फोर्स का नाम ‘भैरव’ रखा गया है। इस फोर्स के साथ ही एक लाख से ज्यादा ड्रोन ऑपरेटर्स भी तैयार किए गए हैं।

इन ऑपरेटर्स को ड्रोन उड़ाने और दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने और असली ऑपरेशन में इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे सेना की क्षमता बढ़ती है। फिलहाल भैरव फोर्स जयपुर में है, जो 15 जनवरी 2026 को जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड में शामिल होगी।

भैरव बटालियन इंडियन आर्मी की फोर्स रिस्ट्रक्चरिंग का पार्ट
फोर्स के अधिकारियों के अनुसार, आधुनिक दौर में युद्ध का तरीका तेजी से बदल रहा है। आज के दौर में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस दस्तों की सख्त जरूरत है। ये फोर्स चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का विजन था। भैरव बटालियन इंडियन आर्मी की फोर्स रिस्ट्रक्चरिंग का पार्ट है। इसे नई सोच, नई तकनीक और नई ऑपरेशनल जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।

डेजर्ट एरिया में कई चुनौतियां हैं। उसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। भैरव बटालियन आने वाले समय में सेना के लिए तीव्र, सक्षम और निर्णायक फोर्स साबित होगी। पिछले 5 महीने से ट्रेनिंग दी जा रही है। टीम ने नई टेक्नोलॉजी को अपनाया है, वह काबिले तारीफ है।

हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए तैयार किया
भैरव कमांडो को हाई-रिस्क ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो आतंकवाद, नक्सलवाद और संगठित अपराध से निपटने में सक्षम है।

Join Whatsapp