
अचानक सेना के ट्रक के हुए ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा





अचानक सेना के ट्रक के हुए ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
खुलासा न्यूज़। महाजन बाज़ार में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बस स्टैंड से बाज़ार की ओर आ रहा सेना का ट्रक अचानक ब्रेक फेल हो गया। वाहन में सवार सैनिकों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को दूर किया। आर्मी चौराहे की ओर मुड़ते वक्त ट्रक बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर से विद्युत पोल टूट गया और बाज़ार में खड़ी कार को भी मामूली क्षति पहुँची।
ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को राजस्थान ग्रामीण बैंक के सामने बने कंक्रीट के ढेर पर चढ़ाकर रोक लिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |