गंगा थिएटर के आगे सेना के ट्रक ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में

गंगा थिएटर के आगे सेना के ट्रक ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में

बीकानेर।शहर के कचहरी परिसर के पा गंगा थिएटर के पास बुधवार दोपहर को उस समय हडक़पं मच गया जब एक सेना के ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट मेंं ले लिया।। जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गंगा थिएटर के सामने हुए इस हादसे में सेना के ट्रक के नीचे बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों उस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Join Whatsapp 26